logo

कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ,

कालपी(जालौन)। समीपवर्ती ग्राम उसरगांव में स्थित इलाकाई विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के विधायक जन संम्पर्क कार्यालय में श्रीमद भगवत कथा प्रारंभ हो गई।

इस दौरान कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम और गांजे बाजे के साथ निकली।जो उसरगांव से चलकर कालपी में यमुना के पीला घाट से जल लेकर पुनः कथा स्थल में सम्पन्न हुई।

सुविख्यात कथा वाचक आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारबिंद से बिधायक जन संपर्क कार्यालय उसरगांव में 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक होने वाली श्रीमद भगवत कथा का कलश यात्रा के साथ के साथ प्रारंम्भ हो गया।

पारीक्षित स:पत्नीक नरेंद्र सिंह जादौन विधायक कालपी ने सभी धर्मानुरागी लोगों को कथा श्रवण के लिए सादर आमंत्रित किया है । विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन ने बताया कि जनसंपर्क कार्यालय उसरगांव में आयोजित भागवत कथा का श्रवण करने के लिए श्रोताओं के लिए कथा स्थल तक पहुंचने की विशेष व्यवस्था की गई है जिसके अनुसार प्रति दिन सुबह 11 बजे से कालपी नगर के रज्जन तिवारी मार्केट विधानसभा जन सम्पर्क कार्यालय में वाहन उपलब्ध कराया गया है जहां से आप कथा स्थल ताक आ जा सकते हैं।साथ ही सभी भक्तों से अनुरोध करते हैं। महान समाज सुधारक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित मनोज अवस्थी के मुखार बिन्दु से भगवत लीला की अलौकिक अद्भुत कथाओं को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने जीवन को सफल बनाएं। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय,विजय सिंह,जगत यादव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राकेश पुरवार टिल्लू,सुभाष परमार,संजू उपाध्याय, हर्षित पुरवार,राजेन्द्र साहू,मयंक श्रीवास,अमरदीप पाण्डेय,बबलू राणा,संदीप साहू,बिटटू चतुर्वेदी,पंकज सविता,हरी महाराज कठपुरवा, डॉ लेखराम कुशवाहा बरही, डॉ विजय तिवारी उसरगांव,शिवपाल सिंह, जय खत्री, भाजपा विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन के दोनो पुत्र,परिवार रिस्तेदार सहित महिलाएं एवं धर्मानुरागी व्यक्ति सामलित हुए।

14
14682 views
  
6 shares